prices increased by 10 percent

नई दिल्ली (khabargali) देश में बढ़ती महंगाई और गेहूं की बढ़ती कीमत के बीच अब भारतीयों को एक और झटका लगा है. देश में चावल की कीमत . में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. डोमेस्टिक और ग्लोबल दोनों बाजारों में पिछले पांच दिनों में चावल की कीमत 10 फीसदी बढ़ गई है. दरअसल पड़ोसी देश बांग्लादेश की वजह से भारत में चावन महंगा हुआ है. बांग्लादेश आमतौर पर अपनी चावल की जरूरतों को भारत से खरीदकर पूरा करता है. दरअसल बांग्लादेश ने चावल पर इंपोर्ट ड्यूटी और टैरिफ को 62.5 फीसदी से घटाकर 25 फीसदी कर दिया है.