रायपुर-दुर्ग-राजनांदगांव के 12 ठिकानों पर ईडी कीरेड

राजनांदगांव (खबरगली)  छत्तीसगढ़ में EOW/ACB की टीम ने  बड़ी कार्रवाई की है। रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग और धमतरी में एक साथ रेड पड़ने से कारोबारी जगत में हड़कंप मच गया है। DMF घोटालों से जुड़े मामलों में EOW और ACB ने प्रदेश के 12 जगहों में दबिश दी है। रायपुर के वॉल फोर्ट कॉलोनी में अमित कोठरी और अशोक कोठारी के फ़्लैट पर छापा मारा है, दस्तावेजों की जांच जारी है।