रायपुर (खबरगली) राज्य स्थापना के 25 साल पूरे होने पर राज्योत्सव के अंतिम दिन 5 नवंबर को नवा रायपुर में एयर शो का आयोजन किया जा रहा है। सेंध तालाब के ऊपर एयरफोर्स की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम एयर शो करेगी। सुबह 10 से 12 बजे के मध्य एक-एक घंटे का कार्यक्रम होगा। पहले वायुसेना के चुनिंदा लड़ाके हेलीकॉप्टर पर करतब दिखाएंगे। जवानों द्वारा 8 हजार फीट की ऊंचाई से पैरा जंपिंग की जाएगी ,इसके बाद एयरोबेटिक शो होगा। सेंध तालाब के आसपास एक लाख दर्शकों के लिए तैयारियां की जा रही है।
- Today is: