रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन

यह एंटी कोरोना दवा 11-12 मई से होगी उपलब्ध

नई दिल्ली ( khabargali) ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने पूरी तरह भारत में बनी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक ऐसी दवाई के आपातकालीन उपयोग को अनुमति दे दी है जो कोरोना वायरस से लड़ने में संजीवनी की भूमिका निभाएगी. इस दवा का नाम 2- डिऑक्सी-डी-ग्लूकोज (2-DG) नाम दिया गया है। ये दवा डीआरडीओ के इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूक्लियर मेडिसिन एंड अलायड साइंसेस (INMAS) और हैदराबाद सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्युलर बायोलॉजी (CCMB) ने साथ मिलकर बनाया है.