स्क्रैपेज

नई दिल्ली(khabargali)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल ऑटोमोबाइल स्क्रैपेज पॉलिसी को लागू किया है जिसमें पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप करने वालों को कुछ रियायतों का भी प्रावधान रखा गया है.

शुक्रवार कोगुजरात के गांधीनगर में एक इन्वेस्स्टर्स समिट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नई नीति से देश में ऑटो सेक्टर को नई पहचान मिलेगी तथा आर्थिक विकास की प्रक्रिया बेहतर होगी व पर्यावरण के अनुकूल होगी.

उन्होंने कहा कि ये नई नीति देश में वाहनों को आधुनिक बनाने तथा अयोग्य हो चुके वाहनों को वैज्ञानिक तरीक़े से सड़कों से दूर करने में बड़ी भूमिका अदा करेगी.