Sameeksha Pinjani

रायपुर (खबरगली) राजकुमार कॉलेज, रायपुर की कक्षा आठवीं की छात्रा समीक्षा पिंजानी (14 वर्ष) 68वें नेशनल स्कूल गेम्स में स्वीमिंग प्रतियोगिता खेलने के लिए आज राजकोट रवाना हुई। गौरतलब है कि राजकोट में 24 से 30 नवंबर तक नेशनल स्कूल गेम्स का आयोजन किया गया है। समीक्षा ने पिछले माह राजकुमार कॉलेज में आयोजित 'इंडियन पब्लिक स्कूल कॉम्पिटिशन' (अंडर 19 वर्ग) में चार सिल्वर मेडल जीतकर नेशनल खेलने की पात्रता हासिल की है। स्कूल प्रबंधन और सहपाठियों ने राजकोट रवाना होते समय समीक्षा को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं।