Shri Ashutosh Alka Agrawal Memorial Trust and Chhattisgarhi Agrawal Samaj Raipur unit organised 51 Parthiveshwar Rudrabhishek in Shivamay Sawan Abhanpur

रायपुर (khabargali) श्री आशुतोष अलका अग्रवाल मेमोरियल ट्रस्ट एवं छत्तीसगढ़ी अग्रवाल समाज रायपुर इकाई के अंतर्गत "छत्तीसगढ़ी अग्र-युवा मंच" के द्वारा 51 पार्थिवेश्वर रुद्राभिषेक शिवमय सावन अभनपुर में आयोजन किया गया जिसमे छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के पूर्व अध्यक्ष दाऊ श्री सुशील सन्नी अग्रवाल सम्मिलित हुए एवं समस्त देश वासियों के लिए सुख शांति और समृद्धि के लिए कामना कर पूजा अर्चना की।