Sri Krishna Leela gives peace to the individual and revolution to the society

भगवान व भाग्य के भरोसे जीना उचित नहीं, कर्म व पुरुषार्थ भी जरुरी

कल कथा का विश्रांति, समय सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक

रायपुर (खबरगली) प्रत्येक व्यक्ति को शांति और समाज को क्रांति चाहिए और यह दोनों प्रदान करने वाला श्रीकृष्ण चरित्र है। शांति के वातावरण में समाज, परिवार, राष्ट्र को उन्नति प्राप्त होता है। वहीं समय-समय पर समाज में बदलाव के लिए क्रांति भी आवश्यक है। ऐसा करने के लिए साधु संत, नेता, युग पुरूष समय के साथ प्रगट होते हैं। कृष्ण के चरित्र में ऐसा जादू है कि व्यक्ति को शांति और समाज को क्रांति प्रदान करता है। वे अंधपरम्परावादी भी नहीं