Student of Aligarh Muslim University

24 घंटे चला सुपेला पुलिस और यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड की संयुक्त टीम का सर्च आपरेशन

भिलाईनगर (khabargali) छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक संदेही आतंकी वजीहउद्दीन को यूपी एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने दुर्ग पुलिस की मदद से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार वजीहउद्दीन काफी दिनों से स्मृतिनगर के एसबीआई कॉलोनी में अपना ठिकाना बनाकर रह रहा था। इस बीच यूपी एटीएस की टीम को भिलाई में संदेही आतंकी की सूचना मिली थी। पिछले दो दिनों से एटीएस की टीम भिलाई के स्मृतिनगर पहुंची हुई थी। बीते दिन दुर्ग पुलिस की मदद से घेराबंदी कर आरोपी वजीहउद्दी