Students securing top positions in all colleges of Raipur and students securing first position in classes in Science College will get scooty

साइंस कालेज में दीक्षारंभ समारोह में विधायक राजेश मूणत की घोषणा

रायपुर (khabargali) विधायक श्री राजेश मूणत ने रायपुर के सभी महाविद्यालयों में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को इलेक्ट्रानिक स्कूटी/रायल इन्फिल्ड बूलेट व साइंस कॉलेज के स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर की प्रत्येक कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को 25-25 हजार रूपये की राशि प्रदान करने की घोषणा की है । उन्होंने यह घोषणा साइंस कालेज में दीक्षारंभ समारोह में की । उन्होंने कहा कि प्रारम्भ में शिक्षा का उद्देश्य ज्ञानवर्धन के लिए था, बाद में इसका उद्देश्य रोज