टोल प्लाजा

 NHAI ने दी ये चेतावनी


नई दिल्ली (khabargali) अगर आपने भी अपनी कार में फास्टैग लगवाया है या फास्टैग खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. FASTag में फ्राॅड के मामले सामने आए हैं. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI)ने लोगों को नकली FASTags के बारे में चेतावनी जारी की है. NHAI ने कहा कि कुछ जालसाजों ने नकली FASTag को ऑनलाइन बेचना शुरू कर दिया है. वास्तव में, इन धोखेबाजों ने NHAI / IHMCL की तरह ही नकली FASTag बेचना शुरू कर दिया है. ये FASTag असली जैसे ही लगते हैं, लेकिन ये नकली हैं. ऐसे में यूजर्स को इस तरह के फ्रॉड से बचने की जरूरत है.