the tradition of Rudrabhishek started with the war of Brahma and Vishnu

ब्रह्मा और विष्णु के युद्ध से शुरू हुई थी रुद्राभिषेक की परंपरा

ख़बरगली (धर्म डेस्क)

" सावन " भगवान शिव प्रिय माह कहलाता है। ग्रंथों के अनुसार इस पावन महीने में भोलेनाथ का जलाभिषेक अधिक लाभदायक होता है। इस दौरान भगवान शंकर का विभिन्न नदियों के पवित्र जल से भी अभिषेक किया जाता है। तो वहीं ज्योतिष शास्त्र में सावन में किए जाने वाले विभिन्न अभिषेकों के बारे में बताया गया है। जिसमें से एक है रुद्राभिषेक। अक्सर देखा जाता है मंदिरों में इस दौरान लोग अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए शिवलिंग का रुद्राभिषेक करवाते हैं।