two employees who went to clean the restaurant's gutter tank died

आश्रितों को 45 लाख का मुआवजा, हर महीने मिलेंगे 15-15 हजार रुपए प्रतिमाह

फर्जी रजिस्ट्री मामले में संचालक की जमानत खारिज, फिर भी नहीं हुई गिरफ्तारी

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के लाभांडी इलाक़े में स्थित अशोका बिरयानी प्रबंधन पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। प्रबंधन पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है। वहीं मृतक के परिजनों को 45 लाख रुपए मुवावज़ा देने का ऐलान भी किया गया है।  देर रात इस मामलें में विधायक मोतीलाल साहू और सूबे के गृहमंत्री विजय शर्मा के मौके पर पहुंचने के बाद ये कार्यवाही हुई है। पुलिस ने होटल मालिक के.