Wakf Amendment Bill passed in Rajya Sabha too

128 सांसदों का समर्थन मिला, 95 का विरोध; कल लोकसभा में पास हुआ था

नई दिल्ली (khabargali) वक्फ संशोधन बिल गुरुवार देर रात राज्यसभा में भी पास हो गया। बिल के समर्थन में 128 सांसदों ने वोट दिया और विरोध में 95 वोट दिया। इससे पहले बुधवार देर रात को वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हुआ था। लोकसभा में बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े थे और विरोध में 232 वोट मिले थे। राज्यसभा में बिल पर गुरुवार दोपहर 1 बजे से चर्चा जारी थी। जो करीब 13 घंटे चली। राज्यसभा में रात ढाई बजे के बाद तक कार्यवाही चलती रही। ऊपरी सदन में चर्चा के दौरान केंद्रीय गृहमंत्र