भिलाई स्टील प्लांट में फिर ब्लास्ट, 8 कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल

Bhilai steal plant

Image removed.भिलाई नगर (ख़बरगली)। दुर्ग जिले के भिलाई इस्पात संयंत्र के ब्लास्ट फर्नेस 4 में ब्लास्ट होने से भीषण हादसा हो गया है. जिसमें 2 अफसरों सहित 8 कर्मचारी गम्भीर रूप से घायल हो गए है. घायल कर्मचारियों को बीएसपी के मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि सुबह टैपिंग के दौरान एसएमएस 1 के ट्विन हर्थ फर्नेश 2 में अचानक जोर से ब्लॉस्ट हुआ । ब्लास्ट होते ही चारों ओर भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में 8 लोग घायल हुए है. इसमें 7 बीएसपी कर्मचारी है और एक ठेका श्रमिक है. सभी घायलों का इलाज जारी है. सूत्रों का कहना है कि ब्लास्ट 10 मिनट पहले होता तो ज्यादा लोग चपेट में आते। बता दें कि इससे पहले अक्टूबर में भी भिलाई स्टील प्लांट के कोक ओवन की बैटरी क्रमांक-11 की गैस पाइपलाइन में ब्लास्ट होने से 11 कर्मचारियों की मौत हो गई थी. जबकि कई कर्मचारी 80 फीसदी से अधिक झुलस गए थे.

Related Articles