श्री झूलेलाल नवयुवक संघ द्वारा चेट्रीचंड महात्सव का पोस्टर विमोचन

Shri jhulelal, chetrichand, Sindhi youth , calender, raipur
रायपुर। श्री झूलेलाल नवयुवक संघ द्वारा 31 मार्च 2019 को अंबुजा सिटी सेंटर मॉल में चेट्रीचंड महात्सव का आयोजन किया जा रहा है इसमें *मशहूर सिंधी (कलाकार एवं कॉमेडियन) लवी भगत (अजमेर), दिव्या ज्योति (कोटा) एवं सौम्या पंजवानी (कानपुर)* द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे।। और दीपक उदासी एंकर एवं सिंगर रायपुर द्वारा भी इस कार्यक्रम को ख़ास बनाया जाएगा *इस महाउत्सव के पोस्टर का विमोचन श्री प्रेम प्रकाश आश्रम के संत साईं हेमंतलाल जी ने किया* इस अवसर पर श्रीचंद सुंदरानी,अनिल जोतसिंघानी श्री झूलेलाल नवयुवक संघ के अध्यक्ष महेश आहूजा, नरेश मलंग, राजेश दीवानी, रवि मोटवानी, पंकज कुकरेजा, विनय थवानी ,श्याम माधवानी, तिनका पंजवानी, सुनील नागवानी, गोविंदा सचदेव, मुकेश मखीजा, विनय संतवाणी, नयन पंजवानी, कृष्णा लालवानी,विकास आहूजा, पवन आहूजा, सुनील मालानी, मनोज वलेचा,प्रकाश लालवानी, भरत कुकरेजा,सुशील दरिरा जयेश मोटवानी,निशांत गंगवानी, नितिन राजपाल,अनिल लखवानी, दीपक कुकरेजा,संतोष बठेजा के साथ अन्य साथी उपस्थित रहे।
Category