chetrichand

रायपुर (ख़बरगली)सिंधी समाज के आराध्य ईष्टदेव के भगवान झूलेलाल जी के जन्मोत्सव चेट्रीचंद्र महापर्व पर सिंधी समाज में सिन्धियत की ज्योत लेकर आप सभी के लिए आयोजित एक रंगारंग कार्यक्रम चेट्रीचंद्र महाउत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा हैं... जिसके रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में चार चांद लगाएंगे प्रसिद्ध सिंधी गायक *🎷लवी भगत जी* (अजमेर) मधुर सिंधी गायिका *🎷सौम्या पंजवानी जी* (कानपुर) मधुर सिंधी गायिका *🎤दिव्या ज्योति जी* (कोटा) मुम्बई के बेहतरीन *💃🏼डांस ग्रुप🕺🏼* प्रसिद्ध सिंधी गायक व एंकर *🎤दीपक उदासी जी* (रायपुर) आदि अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां देंगे..