अच्छी खबर:  छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बनाए खादी के ट्रिपल लेयर मास्क, और प्राकृतिक फ्लेवर के हर्बल साबुन व डिटर्जेंट , खरीदने के लिए यहां कर सकते है संपर्क

khadhi gramodhyog borad mask, khabargali

रायपुर (khabargali)  कोरोना वायरस रोकथाम और बचाव के लिए देश में प्रत्येक व्यक्ति को घर से बाहर सार्वजनिक स्थलों में निकलते समय फेस कवर (मास्क) पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। संक्रमण से बचने मुख्य उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, बार-बार हाथ धोना एवं मास्क लगाना है, ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके।  इसी क्रम में छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा खादी कपड़े के ट्रिपल लेयर मास्क तैयार किए गए हैं।

खादी के मास्क की ये खासियत

 इन मास्क की खासियत यह होगी कि इसे एक बार उपयोग करने के बाद धोकर फिर से उपयोग में लाया जा सकेगा। छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, आम लोगों के बीच खादी मास्क बेहद सस्ते दाम में उपलब्ध रहेंगे. वहीं खादी मास्क कपड़े का रीयूज वाला वाशेबल मास्क होगा.

 हर्बल साबुन और कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर भी

 इसके साथ ही महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा ‘खादी इंडिया’ मार्क के प्राकृतिक फ्लेवर के हर्बल साबुन और कपड़े धोने का डिटर्जेंट पाउडर तैयार किया है। यह साबुन गुलाब, नीम, लेमन, चारकोल, मुल्तानी, शहद, एलोवेरा, मिक्स फ्रूट, तुलसी आदि विभिन्न खुशबुओं में उपलब्ध है। खादी के मास्क, हर्बल साबुन एवं डिटर्जेंट पाउडर खरीदने के लिए व्यक्ति या संस्थाएं रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर के छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार में संपर्क कर सकते हैं।.

 ‘खादी इंडिया’ मार्क के उत्पाद यहां मिलेंगे 

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग भण्डार
रायपुर में शास्त्री मार्केट, विजेता कॉम्प्लेक्स के शॉप नम्बर 4, 5 मोबाइल नम्बर 94060-47503, 78989-85226, व कंकाली पारा में केयूरभूषण स्मृति परिसर, मोबाइल नम्बर 94063-58095

बिलासपुर में सत्यम कॉम्प्लेक्स, मोबाइल नम्बर 79875-31556, 78989-85238

जगदलपुर में अग्रसेन चौक, चित्रकुट रोड, मोबाइल नम्बर 78989-85237