अदाणी की पहल से किसानों का भला, 12.5% अधिक कीमत ऑफर

Adani's initiative benefits farmers, 12.5% ​​higher price offered, Adani Agri Fresh Limited has furthered its commitment towards the farmers of the state and has announced better rates for apple purchase this year as well, Khabargali

शिमला (खबरगली) हिमाचल प्रदेश के किसानों के लिए राहत भरी खबर आई है। अदाणी एग्री फ्रेश लिमिटेड ने प्रदेश के किसानों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए इस साल भी सेब खरीद के बेहतर रेट घोषित किए हैं। कंपनी ने किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए पिछले साल की तुलना में 12.5% अधिक कीमत ऑफर की है। 24 अगस्त को कंपनी ने सबसे अच्छी क्वालिटी के सेब का शुरुआती रेट 85 रुपये प्रति किलोग्राम तय किया था। लेकिन किसानों की भलाई को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपने रेट में 5 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए इसे 90 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया। अदाणी की इस घोषणा के बाद अन्य प्लेयर्स ने भी अपनी रेट लिस्ट पर काम शुरू कर दिया है।। कंपनी के प्रोक्योरमेंट सेंटर पर आज से खरीदी की सुविधा शुरू होने वाली थी, लेकिन अब नए रेट पर खरीदारी शुरू होगी। लार्ज-मीडियम-स्मॉल (एलएमएस) ग्रेड के सेबों के लिए यह रेट पिछले साल की तुलना में 10 रुपये अधिक है।

बता दें कि कंपनी समय-समय पर स्थानीय परिस्थितियों के मद्देनजर दामों को रिवाइज करती है ताकि किसानों को उनके उत्पादन का उचित मूल्य मिलना जारी रह सके। हिमाचल प्रदेश में कुल 11 लाख हेक्टेयर खेती योग्य जमीन है, जिसमें से लगभग 2 लाख हेक्टेयर पर फलों की खेती होती है। इसमें से 1 लाख हेक्टेयर से ज्यादा जमीन सिर्फ सेब के बागानों के लिए इस्तेमाल होती है। यानी राज्य के कुल फल उत्पादन क्षेत्र का लगभग 50% हिस्सा सेब का है। यह पहाड़ी राज्य हर साल करीब 5.5 लाख मीट्रिक टन सेब पैदा करता है, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को 5,500 करोड़ रुपये से ज्यादा का योगदान मिलता है। अदाणी एग्री फ्रेश फिलहाल इस उत्पादन का लगभग 8% संभालता है, और इसकी हिस्सेदारी उसके नए डिजिटल मंडी पहल के शुरू होने के बाद और बढ़ने की संभावना है।

Adani's initiative benefits farmers, 12.5% ​​higher price offered, Adani Agri Fresh Limited has furthered its commitment towards the farmers of the state and has announced better rates for apple purchase this year as well, Khabargali