आम आदमी पार्टी रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी नंदन सिंह ने कोटा,जरवाय,समता कॉलोनी में जनसंपर्क कर मागा जन समर्थन

Aam Aadmi Party Raipur West MLA candidate Nandan Singh sought public support by doing public relations in Kota, Jarvai, Samta Colony, Assembly elections, Khabargali

आम आदमी पार्टी की सरकार की 10 गारंटी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सड़क नाली पानी गार्डन खेल मैदान आदि देने का वादा किया

Aam Aadmi Party Raipur West MLA candidate Nandan Singh sought public support by doing public relations in Kota, Jarvai, Samta Colony, Assembly elections, Khabargali

रायपुर (khabargali)आम आदमी पार्टी के रायपुर पश्चिम विधायक प्रत्याशी नंदन सिंह के द्वारा आज कोटा,जरवाय,समता कॉलोनी घनश्याम नगर, डिगरा पारा में जनसंपर्क एवं नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से लगातार क्षेत्रवासियों से मुलाकात कर मागा जन आशीर्वाद।

Aam Aadmi Party Raipur West MLA candidate Nandan Singh sought public support by doing public relations in Kota, Jarvai, Samta Colony, Assembly elections, Khabargali

रायपुर पश्चिम विधानसभा के आम आदमी पार्टी के विधायक प्रत्याशी के जनसंपर्क के दौरान समता कॉलोनी वासियों के द्वारा बोर्ड लगाकर एक अपील की गई है जब तक कॉलोनी में गार्डन और खेल मैदान के लिए कोई भी राजनीतिक दल लिखित रूप में नहीं देगा तब तक मतदान बहिष्कार कहा यह बोर्ड देखकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नंदन सिंह का मन बहुत ही विचलित हुआ और उन्होंने कहा कि निश्चित ही विगत लंबे समय से प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस सरकार में भ्रष्टाचार और झूठे वादे के अलावा कुछ नहीं किया सिर्फ और सिर्फ जनता से झूठ बोलकर सत्ता हासिल की मैं सभी क्षेत्रवासियों को अपील करता हूं इस तरह से चुनाव बहिष्कार ना करें मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत बनाए। और जिस प्रकार से दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया है और आने वाले समय में छत्तीसगढ़ में अपना सहयोग देकर हमें सेवा करने का अवसर प्रदान करे और आने वाले समय आम आदमी पार्टी की सरकार 10 गारंटी सहित सभी मूलभूत सुविधाएं सड़क नाली पानी गार्डन खेल मैदान सहित अन्य बहुत से कार्य करेगे।

Aam Aadmi Party Raipur West MLA candidate Nandan Singh sought public support by doing public relations in Kota, Jarvai, Samta Colony, Assembly elections, Khabargali

 

Category