आर के सारडा विद्या आश्रम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न्

RK Sarada Vidya Ashram's annual festival program concluded

रायपुर (khabargali) नीर थीम पर आयोजित आर के सारडा विद्या आश्रम के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर वेदान्तिका समूह द्वारा प्रस्तुत की गई गणेश वंदना और ओ नदिया की नाट्य प्रस्तुति को काफी सराहा गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारी श्रीमती इंद्रा मिश्रा ने कहा कि शिक्षा हमे रोजगार के अलावा संस्कार भी देती है। उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन अनमोल है, इसलिए हमें सदैव खुश रहना चाहिए। इस अवसर पर विद्या आश्रम के प्रिंसिपल अमरकांत मिश्रा ने कहा कि विद्यार्थियों को मूल्य आधारित शिक्षा देनी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरे विश्व में भारी जल संकट की स्थिति निर्मित होने वाली है। इसलिए विद्यार्थियों में जल संवर्धन के विचार को रोपित करने के लिए वार्षिकोत्सव की प्रमुख थीम नीर रखी है। इस अवसर पर आश्रम के अध्यक्ष कमल सारडा द्वारा  विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरित किए गए। समारोह में संस्था सोसाइटी सदस्य श्रीमती स्वाति, प्रिसिपल भवंस रायपुर अमिताभ घोष, शिक्षक रचना शर्मा सहित अभिभावक डॉ. नरेन्द्र त्रिपाठी, रोशन शर्मा सहित सभी शिक्षक, विद्यार्थी एवं अभिभावक उपस्थित रहे।