पटना (खबरगली) बिहार के पटना जिले के गर्दनीबाग इलाके में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जो लोगों को झकझोर कर रख दिया। दमड़िया इलाके में अपने पुत्र की मौत को सहन नहीं कर सकी महिला और हार्ट अटैक से उसकी भी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, गर्दनीबाग थाना इलाके के दमड़िया में शक्रवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके फंदे से झूलता देख उसकी मां इस घटना को सहन नहीं कर सकी और वहीं रोते-बिलखते हार्ट अटैक से दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटू मियां पटना के एक होटल में काम करता था और उसे नशे की लत थी। इसको लेकर घर में आए दिन तनाव और कलह का माहौल बना रहता था। परिवार का बड़ा बेटा मोहम्मद वाजिद अपने भाई की इस आदत और घर की बिगड़ती स्थिति को लेकर गहरे तनाव में रहता था।
बताया जाता है कि शुक्रवार की देर रात इसी मानसिक दबाव में आकर मोहम्मद वाजिद ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस दौरान जब मां शाहनाज ने बेटे को फंदे से झूलता देखा तो वह बेसुध हो गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक, जब सुध में आईं तो बेटे के शव से लिपटकर रोने लगीं और उसी दौरान उसे तेज हार्ट अटैक आ गया।
लोगों ने आनन-फानन में दोनों को लेकर स्थानीय अस्पताल पहुंचे जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मोहल्ले वाले भी स्तब्ध हैं। पुलिस ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर, स्थानीय लोग इस घटना के पीछे नशे की लत को ही कारण बता रहे हैं। लोगों का कहना है नशे की लत के कारण एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। इस घटना के बाद छोटू मियां भी बिलख रहा है।
- Log in to post comments