ब्राह्मणों ने सदैव नेतृत्व को दिशा दी – पं. राजेन्द्र त्रिवेदी

rajendra trivedi
Image removed.

कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का सामाजिक सम्मेलन सम्पन्न हुआ

रायपुर (Khabargali) कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज रायपुर के द्वारा छतीसगढ़ स्तर पर सामाजिक सम्मेलन के माध्यम से समाज की प्रतिभाओं का सम्मान तथा दीपावली मिलन का कार्यक्रम गत दिवस आशीर्वाद भवन रायपुर में सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आसंदी से गुजरात विधान सभा के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र त्रिवेदी जी शामिल हुए उन्होंने इस अवसर पर कहा कि यद्यपि ब्राह्मणों का प्रतिशत जनसंख्या की दृष्टि से कम है पर ब्राह्मण इतिहास से लेकर अब तक देश की दिशा, दशा और नेतृत्व को सबल बनाने में महती भूमिका अदा करता रहा है । इतिहास साक्षी है कि भगवान परशुराम, आचार्य चाणक्य, मंगल पांडे, चंद्रशेखर आजाद से लेकर आज तक ब्राह्मण देश की राजनीति के कर्णधार रहे हैं । देश के जितने भी विद्वान नोबल पुरस्कार के विजेता हुए हैं वे ब्राह्मण हैं, ब्राहम्ण सदैव लोक कल्याण, देश हित के लिए अपना सब कुछ त्यागने को ततपर रहता है। विगत 3 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग शहरों में मेरा जाना हुआ है समाज के लोगो का इतना स्नेह और प्यार देखकर मैं अभिभूत हूं मुझे हार्दिक प्रसन्नता है कि यहाँ ब्राहम्ण समाज सेवा के अनेक कार्य मे सक्रिय है।

अध्यक्ष अरुण शुक्ल ने बताया कि हमारे वृहद सामाजिक सम्मेलनो में जो कि रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, बिलासपुर शहरों मे आयोजित हुए जिसमें अतिथि की आसन्दी से गुजरात विधानसभा के स्पीकर पंडित राजेन्द्र त्रिवेदी जी शामिल होकर हमारा उत्साह वर्धन किया जिसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं आज जिस संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए हैं यह हमारी एकता और आपसी सदभाव का प्रमाण है |

सचिव संतोष दुबे ने अपने प्रतिवेदन में समाज की गतिविधियों की जानकारी दी उन्होंने बताया कि 75 प्रतिभावान छात्रों का संम्मान किया जा रहा है जिनमे 13 छात्र स्वर्ण पदक से सम्मानित हुए हैं | संचालन प्रभारी उपाध्यक्ष राघवेन्द्र मिश्रा, कार्यकरिणी सदस्य अतुल पांडे एवं सौरभ शुक्ला ने प्रदेश भर से प्राप्त प्रविष्टियों का चयन किया । कार्यक्रम के प्रभारी रज्जन अग्निहोत्री जी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम में भाटापारा और बिलासपुर में समग्र ब्राह्मण समाज के सामाजिक सम्मेलन में भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा, बिलासपुर से विधायक शैलेश पांडे, पूर्व विधायक बद्रीधर दीवान, चन्द्र प्रकाश बाजपेयी, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य अंजय शुक्ल सहित समग्र ब्राह्मण समाज के पदाधिकारियो ने त्रिवेदी जी का सम्मान किया । इस आयोजन में विद्यालयीन स्तर से लेकर उच्च शिक्षा और कला, संगीत, साहित्य में नाम रोशन करने वाले युवाओं का सम्मान किया गया। विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम महिला मंडल द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसमें भगवान श्री कृष्ण, सुदामा के मार्मिक प्रसंग की प्रस्तुति की गई ।

 इस अवसर पर मीडिया के क्षेत्र में महती भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, आशुतोष मिश्र, किशोर त्रिवेदी, विजयकान्त दीक्षित, का  सम्मान किया गया, समाज में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रवीण दीक्षित और डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी का सम्मान किया गया | इस सम्मेलन में अधिवक्ता अंजनेश शुक्ल और आयुषी शुक्ल ने समाज के सदस्यों को निशुल्क विधिक सहायता देने की घोषणा की । कु. शुभ्रा अवस्थी, कु. मौर्या चैबे, कु. शुभि दीक्षित, पं. दिव्यांश पाण्डेय, पं. आयुष दीक्षित, पं. अर्पित वाजपेयी, कु. प्रियंका दीक्षित, कु. ख्याति पाण्डेय को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया | कार्यक्रम शुभारम्भ के अवसर पर उपाध्यक्ष ममता शुक्ल, कोषाध्यक्ष संजय अवस्थी, सह सचिव विजय शुक्ल, सहित कार्यकारिणी सदस्य डॉ. विद्याकांत त्रिवेदी, पं. साजेंद्र पाण्डेय, पं. गौरव शुक्ल, पं. प्रदीप पांडेय, पं. अमित वाजपेयी, पं. जवाहर वाजपेयी, पं. देवेन्द्र पाठक, पं. समीर मिश्र, सरित कुमार मिश्र, राजेश त्रिवेदी, श्रीमती शर्मिला शुक्ला, पं. विदोष दिवेदी, श्रीमती अंजू दीक्षित, डॉ. अनिल दीक्षित, पं. प्रभात पाण्डेय, पं. सुधांशु पाण्डेय, आदि ने अतिथियों का स्वागत किया |  कार्यक्रम का संचालन अतुल पाण्डेय, सौरभ शुक्ल ने किया 
इस सम्मेलन में बिलासपुर से पं. बी.के.पाण्डेय, सिद्धनाथ मिश्र, कोरबा से उदय शंकर मिश्र, भाटापारा से राकेश तिवारी, दुर्ग से गार्गी शंकर मिश्र, सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित हुए |

Image removed.

 

Tags