भूपेश सरकार का तीसरा बजट कल

Chhattisgarh, Chief Minister Bhupesh Baghel, March 1, Finance Minister, Chhattisgarh, Third Annual Budget, Khabargali

रायपुर(khabargali) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोमवार 1 मार्च को वित्त मंत्री के रूप में अपनी सरकार का तीसरा वार्षिक बजट पेश करेंगे। वे विधानसभा में दोपहर 12.30 बजे बजट भाषण प्रस्तुत करेंगे। बजट में आईटी के साथ गवर्नेंस को लेकर भी बजट में प्रावधान किए जा सकते हैं। स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया जाएगा। विकास को लेकर सड़क, बिजली और पानी पर फोकस हो सकता है। करीब एक घंटे में बजट पेश होने के बाद वे मीडिया से चर्चा के दाैरान बजट से जुड़े प्रावधान सरकार की नई -पुरानी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।

वित्त के जानकारों का मानना है कि इस साल का बजट कोरोना इफेक्ट की वजह से आकार में पिछले साल जितना ही हो सकता है। दरअसल कोरोना के कारण सरकार का राजस्व प्रभावित हुआ है। केंद्र सरकार से करीब 14 हजार करोड़ रुपए लेने है, जो हाल-फिलहाल मिलने की संभावना भी कम है। इन हालात में सरकार कोई नवीन व वृहद योजना ला पाए यह कठिन लग रहा है। खास बात ये कि ये बजट निर्मला सीतारमण की तरह पेपरलेस नहीं होगा। परंपरागत स्वरूप का पेपर आधारित बजट ही होगा।

Category