BREAKING : प्रदेश में पहली बार कोरोना से डॉक्टर की मौत, स्वास्थ्य अमले में हड़कंप

Corona virus, chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) राज्य में कोरोना से किसी चिकित्सक की मौत का पहला मामला आया है। धमतरी सीएमएचओ डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिहावा में पदस्थ एमडी मेडिसीन डॉ. रमेश कुमार ठाकुर (47) हृदय संबंधी बीमारी, शुगर और बीपी से पीड़ित थे। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स भर्ती किया गया था। उनको मात्र दो-तीन दिन से ही बुखार एवं हल्की खांसी थी तदुपरांत उनका कोविड-19 टेस्ट कराया गया , शुक्रवार को इनकी कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई थी। उन्हें तत्काल एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था। भर्ती के समय उन्हें बुखार एवं सांस लेने में दिक्कत थी लेकिन उनकी हालत निरंतर बिगड़ती चली गई और आज दोपहर 3:00 बजे उनकी मृत्यु हो गई।उनकी मौत से स्वास्थ्य अमले में हड़कंप मच गया  है ।

बता दें कि डाॅक्टर ठाकुर का कुछ दिनों पहले ही उनका तबादता कांकेर स्वास्थ्य विभाग में एमडी मेडिसिन के पद पर हुआ था, लेकिन कोरोना के चलते वह अपना पदभार ग्रहण नहीं कर पाए थे। बताया जा रहा है कि डॉ रमेश ठाकुर अत्यंत हंसमुख, कर्मशील तथा कभी ना थकने वाले इंसान थे। वे अपने दोस्तों, सहपाठियों एवं मरीजों अत्याधिक लोकप्रिय थे।

स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुःख

आज हमारे प्रदेश ने कोरोना की जंग में डॉ रमेश ठाकुर के रूप में अपना एक युवा डॉक्टर और कोरोना योद्धा खो दिया है। उनके बलिदान से ह्रदय को गहरा दुःख पहुँचा है, ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को धैर्य प्रदान करें ।

कोरोना वॉरियर्स से ख़बरगली की अपील

समस्त कोरोना वॉरियर्स से ख़बरगली निवेदन करता हैं कि वे बुखार एवं खांसी जैसे साधारण लक्षण को भी अनदेखा ना करें तथा अत्यंत सावधानी बरतें क्योंकि समाज की सेवा करने हेतु हमें अपने आप को सुरक्षित रखना बेहद जरूरी है। आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करते रहें।

Category