CG BREAKING : सरकार ने जारी की निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची, देखें पूरी लिस्ट

Government released the list of chairman posts in corporations, boards and commissions, see the full list, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ में राज्य सरकार ने निगम, मंडल, बोर्ड और आयोग में अध्यक्ष पद की सूची जारी कर दी है. भूपेंद्र सवन्नी अध्यक्ष क्रेडा, लोकेश कावड़िया अध्यक्ष छत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त विकास निगम, सौरभ सिंह अध्यक्ष खनिज विकास निगम, शशांक शर्मा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद, राजीव अग्रवाल अध्यक्ष सीएसआईडीसी, संजय श्रीवास्तव अध्यक्ष नागरिक आपूर्ति निगम, दीपक महसके अध्यक्ष सीजीएमएससी बनाए गए हैं. गौरीशंकर श्रीवास को छत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.प्रह्लाद रजक को रजककार विकासबोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया हैं।

देखें लिस्ट

Government released the list of chairman posts in corporations, boards and commissions, see the full list, Chhattisgarh, KhabargaliGovernment released the list of chairman posts in corporations, boards and commissions, see the full list, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category