CG WEATHER : प्रदेश में आज हल्की बारिश की संभावना , जाने इन 18 राज्यों का हाल...

CG WEATHER: There is a possibility of light rain in the state today, know the condition of these 18 states...  weather news latestnews hindi news chhattisgarh news khabargali

रायपुर/दिल्ली (khabargali) देश में इन दिनों उत्तर और पूर्वी के पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्य अगस्त महीने में औसत बारिश का आंकड़ा पार कर चुके हैं लेकिन बरसात अभी जारी रहने वाली है. दिल्ली-यूपी समेत हरियाणा, पंजाब और उत्तराखंड में मॉनसूनी बरसात जारी रहने वाली है. मौसम विभाग ने इस हफ्ते मॉनसूनी बारिश से कोई राहत की उम्मीद नहीं जताई है. आइए जानते हैं आज देशभर में कैसा रहेगा मौसम. 

राजधानी दिल्ली के मौसम की बात करें तो यहां मंगलवार को रुक-रुक कर बारिश हुई और अधिकतम तापमान सामान्य से 0.6 डिग्री कम 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने आने वाले तीन दिनों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है. मौसम विभाग ने सावधान रहने का येलो अलर्ट जारी किया है. आने वाले तीन दिनों में स्थिति खराब होने की संभावना जताई गई है. यानी दिल्ली में एक बार फिर जलभराव की स्थिति के साथ यातायात प्रभावित हो सकता है. बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान 33 और 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

मौसम पूर्वानुमान एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज (14 अगस्त) हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी और उत्तरी राजस्थान के कुछ हिस्सों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, झारखंड के कुछ हिस्सों, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, केरल, आंतरिक तमिलनाडु,आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण कर्नाटक, दक्षिण में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी बारिश हो सकती है. बिहार, झारखंड, पूर्वोत्तर भारत, विदर्भ, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सौराष्ट्र और कच्छ, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तटीय तमिलनाडु, लद्दाख और पश्चिमी राजस्थान में हल्की बारिश संभव है.