छत्तीसगढ़ संचनालय विभागों के बीच इंद्रावती क्रिकेट लीग का हुआ आगाज

Indravati Cricket League inaugurated between Chhattisgarh Directorate

 

Image removed.

चार वर्षों से लगातार हो रहा आयोजन
प्रतियोगिता में कुल 38 विभागों की 38 टीमों ने हिस्सा लिया है

रायपुर ( khabargali ) छत्तीसगढ़ संचनालय विभाग अध्यक्ष, शासकीय कर्मचारी संघ इंद्रावती भवन नया रायपुर के तत्वाधान में लगातार चौथे वर्ष कर्मचारियों और अधिकारियों की मांग के अनुसार कर्मचारी- अधिकारी में छिपी प्रतिभा को एक प्लेटफार्म देने तथा स्वास्थ्य वर्धन के दृष्टिकोण से कर्मचारी हित एवं शासन हित में इंद्रावती क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। आपको बता दे कि उक्त आयोजन का चौथा वर्ष है। इंद्रावती क्रिकेट लीग-2019 का  उद्घाटन दिनांक 27 दिसंबर को संचालक, कोष लेखा पेंशन महादेव कावरे ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर किया। परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम का उद्घाटन बैटिंग करके किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह चंद्राकर ,तृतीय कर्मचारी संघ के संरक्षक ने की।  विशिष्ट अतिथि मुख्य सुरक्षा अधिकारी श्रीकांत द्विवेदी एवं कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के संयोजक अनिल शुक्ला , आलोक मिश्रा , कीर्ति वर्धन उपाध्याय, व मंत्रालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र सिंह ठाकुर के कर कमलों द्वारा किया गया । प्रतियोगिता में कुल 38 विभागों से 38 टीमों ने हिस्सा लिया है। 3 टीमें प्रतिदिन खेली जाएगी । प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा कार्यक्रम में संघ के संरक्षक सीएल शर्मा, रामसागर कोसले, पीआर अहीर, शरद सरदार, पुरुषोत्तम पमनानी ,जयंत यादव ,राजेश्वर वरकड़े ,सुनील कुभरकर, महेश देशमुख, मुकेश राजपूत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। पहला उद्घाटन मैच जल संसाधन विभाग एवं नगर विकास अधिकरण के बीच हुआ।

Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.Image removed.

 

Category
Tags