डॉ. राम प्रताप सिंह ने कहा प्रत्येक श्रमिक को मिले लाभ

Dr. Ram Pratap Singh said that every worker should get benefits, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) आज दिनांक 22.04.2025 को अध्यक्ष डॉ रामप्रताप सिंह, छ.ग. भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के द्वारा जिला पंचायत सभा कक्ष, रायगढ़ में श्रम विभाग में कार्यरत अधिकारी / कर्मचारियों की मंडल अंतर्गत पंजीयन एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक ली गई। बैठक में अध्यक्ष महोदय के द्वारा निम्नानुसार बिन्दुओं पर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया:-

1. जिले में पंजीयन का लक्ष्य बढाकर समस्त निर्माणाधीन स्थलों एवं पंचायतों में शिविर के माध्यम से शत प्रतिशत पंजीयन कराये जाने के निर्देश दिये गये ।

2. मंडल गठन अंतर्गत ऐसे पंजीकृत श्रमिक जो किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं किये है उनका विकासखण्डवार / पंचायतवार चिन्हांकन कर योजना का लाभ प्रदाय करने हेतु निर्देश दिये।

3. पंजीयन के लंबित आवेदनों को सात दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिये गये।

4. महतारी जतन योजनांतर्गत लाभ प्रदाय करने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग से समन्वय कर योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक श्रमिकों को लाभ प्रदाय करने के निर्देश दिये गये ।

5. विभाग के द्वारा एक प्रतिशत उपकर की राशि वसूली की जाती है जिसे ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे निर्माण कार्यो से भी उपकर संग्रहण के निर्देश दिये गये।

श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री महेश पटेल, सहायक श्रमायुक्त श्री घनश्याम पाणिग्राही सहित श्रम विभाग के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे।

Category