गौरीशंकर व्यास जी के अनमोल सेवाओं का श्रेष्ठ सुफल है बीपी पुजारी स्कूल : महापौर

.P.  Retired principal of Priest Higher Secondary School, Rajatalab, resident of Budhapara, Gaurishankar Vyas, Manni Bhaiya, died, Shri Gopal, Radheshyam, Ravi Shankar Vyas, Umashankar, Narendra Ramgopal, Devendra, Krishna Gopal Vyas, Mayor Ejaz Dhebar, Chairman Pramod Dubey, Chairman of Corporate Culture Department  Akash Tiwari, Raipur, Khabargali

पूर्व प्राचार्य गौरीशंकर व्यास ( मन्नी भईया)को महापौर, सभापति एवं संस्कृति विभाग अध्यक्ष ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर (khabargali) रायपुर नगर निगम व्दारा पूर्व में संचालित बी.पी. पुजारी उच्चतर माध्यमिक शाला राजातालाब के सेवानिवृत प्राचार्य बूढ़ापारा निवासी गौरीशंकर व्यास ( मन्नी भईया) 82 वर्ष  का सोमवार देर रात निधन हो गया। वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए। वे श्रीगोपाल, राधेश्याम और रविशंकर व्यास के भाई तथा नवभारत समाचार पत्र के जीएम उमाशंकर व्यास और नरेंद्र रामगोपाल, देवेंद्र कृष्णगोपाल व्यास के चाचा थे। 15 जून 1940 को जन्मे मन्नी भैया की अंतिम यात्रा मंगलवार को दोपहर 3 बजे बूढ़ापारा स्थित निवास से निकल कर मारवाड़ी श्मशान गई जहाँ उनका अंतिम संस्कार किया गया जहाँ शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।/p>

महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे एवं निगम संस्कृति विभाग के अध्यक्ष आकाश तिवारी ने श्री गौरीशंकर व्यास के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया है। मन्नी भईया द्वारा दी गयी सेवाओं का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। निगम जन प्रतनिधियों ने शोक संदेश में कहा कि वर्तमान में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व एवं नगरीय प्रशासन मंत्री डॉक्टर शिव कुमार डहरिया के मार्गदर्शन में राजातालाब की बीपी पुजारी स्कूल उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला बन चुकी है। यह मन्नी भईया एवं उनके जैसे अनेक शिक्षक – शिक्षिकाओं द्वारा पूर्व में पुजारी उच्चतर माध्यमिक शाला को अनेक वर्ष तक निरंतर दी गयी अनमोल सेवाओं का श्रेष्ठ सुफल है। जिसका प्रत्यक्ष लाभ भावी पीढ़ी को बीपी पुजारी उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला में मिल रहा है। गौरतलब है कि श्री व्यास अपने छात्रों के बीच बहुत लोकप्रिय थे।

Category