गर्वमेंट स्कूल स्कूल के वर्ष 84-85 बैच के छात्रों ने किया रियूनियन " यादें " का आयोजन

Raipur, Government School School Year 84-85 Batch, Students' Reunion, Memories, Bibi Shukla.  LD Dubey, KC Maheshwari, BK Voditelwar, CR Sahu, AK Gandhi, NK Richaria, Mrs. SK Jha, Mrs. Abha Jha, Madam, Mrs. Sarita Dubey, Madam, Zafar, Dinesh Phansalkar, Parasram Vora, Principal Mohanrao Sawant Sir, GD Vaishnav  Khabargali

37 साल बाद मिलें तो स्कूल की यादें फिर हो गई ताजा

रायपुर (khabargali) राजधानी के प्रसिद्ध गर्वमेंट स्कूल के 84-85 बैच के छात्रों ने एक कार्यक्रम आयोजित किया और 37 साल बाद फिर मिले। सबने अपने स्कूल के दिनों को याद किया। स्कूल में जब पढ़ते थे तब के दिन कितने मजे के थे,लेकिन अब तो परिवार,नौकरी,व्यवसाय की जिम्मेदारी से फुर्सत कहां लेकिन हमारा प्यार ही तो था जिसने 37 साल बाद फिर से हमें उसी स्कूल के मंच पर उसी ड्रेस में उसी खुले मन के साथ मिला दिया। उन शिक्षकों का आर्शिवाद भी मिल गया। हां इस बीच हमसे कुछ लोग बिछुड़ गए लेकिन उनकी भी यादें हमने अपने में समाहित कर ली है। काश वो दिन फिर हमें कोई लौटा दे लेकिन कहां..।

अरे अनिल तेरे बाल कहां गए,अरे मनोज तेरा पेट कितना निकल गया। याद है जब एलडी दुबे सर तुझे चपत लगाए थे।भाई उमा तू तो मैनेजर बन गया यार। हर कोई एक दूसरे के बारे में ढेर सारी जानकारी शेयर कर लेना चाह रहे थे। घर परिवार कामकाज से लेकर सब कुछ बतियाते रहे। कैसे समय गुजर गया पता ही नहीं चला फिर मन भारी लेकिन नहीं अब सबका सबके पास नंबर हैं व्हाट्स एप ग्रुप भी बन गया है सुख दुख बांटेेंगे जरूर। गर्वमेंट स्कूल स्कूल के वर्ष 84-85 बैच के छात्रों के रविवार को रियूनियन यादें का आयोजन   किया ।

इस मौके पर छात्रों ने उस बैच के प्रचार्य बीपी अग्रवाल,शिक्षकगण श्री बीबी शुक्ला .श्री एलडी दुबे श्री केसी महेश्वरी ,श्री बीके वोडितेलवार ,श्री सीआर साहू ,श्री एके गांधी,श्री एनके रिछारिया,श्रीमती एस के झा , श्रीमती आभा झा मैडम,श्रीमती सरिता दुबे मैडम, श्री जफर , श्री दिनेश फंसलकर , श्री परसराम वोरा, वर्तमान प्राचार्य श्री मोहनराव सावंत सर,श्री जी डी वैष्णव का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया ।

रविवार को सभी छात्र ठीक 9.30 को स्कूल यूनिफ़ॉर्म ( नीला पैन्ट सफ़ेद शर्ट) में स्कूल पहुँचे । सबसे पहले स्कूल की प्रार्थना किया गया,फिर राष्ट्रगान और सभी छात्र अपनी अपनी क्लास रूम गए । उसके बाद वर्तमान प्राचार्य सामंत सर के द्वारा हाल में बैठ कर पुरानी यादें व वर्तमान स्थिति के विषय पर चर्चा हुई । जिसमें उमाशंकर व्यास, डां उल्लास , डां शर्मा , डां सोनू एवं अनिल पवार ने अपने विचार रखे । इसके बाद स्कूल परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।

उसके बाद शहर के एक निजी होटल में गुरूजनों का आगमन हुआ सभी छात्रों ने अपना अपना परिचय दिया और उसके बाद सभी शिक्षकों का सम्मान किया गया इस दौरान शिक्षकों छात्रों ने पुरानी बातों को याद किया । लंच के बाद गीत संगीत का कार्यक्रम हुआ आभार के पश्चात द्दिवगत सर एवं छात्रों को श्रद्धांजलि दी गई .सभी छात्र 37 वर्ष के बाद मिल कर काफी खुश थे । कार्यक्रम में बहुत से छात्र विशेष रूप से बिलासपुर नागपुर और आसपास के शहरों से आए थे । फिर कभी मिलने के वादे के साथ सभी ने विदा लिया।

Category