
रायपुर (खबरगली) हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मामले में रायपुर के लाखों वाहन मालिकों को हो रही परेशानी को देखते हुए अनियमितता दूर करने, व्यवस्था को सुधारने की मांग को लेकर 27 मई मंगलवार को प्रातः 11 बजे कांग्रेसजन परेशान नागरिकों के साथ आरटीओ का घेराव करेंगे ।
कन्हैया अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री , छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बताया कि प्रदेश में लगभग 40 लाख वाहनों के नंबर प्लेट बदली जानी है ,अकेले रायपुर जिले में 10 लाख नंबर प्लेट लगाई जानी है । नंबर प्लेट लगाने के लिए जिस तरह की व्यवस्थाएं की गई है उसमें दस प्रतिशत काम ही अभी तक पूरा हो पाया है और वाहन मालिकों पर चालान की तलवार लटकने लगी है । नंबर प्लेट लगाये जाने वाले स्थान पर शासकीय कर्मचारी की अनिवार्य रूप से ड्यूटी लगाई जाने, नंबर प्लेट लगाने वाले केंद्रों में कवर की बिक्री पूरी तरह बंद करने, नंबर प्लेट लगाने के लिए दी गई तिथि पर नंबर प्लेट उपलब्ध कराने ,आगंतुक वाहन मालिकों के साथ अपमानजनक व्यवहार रोकने के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के द्वारा की जाने वाली चालानी कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग आरटीओ के माध्यम से प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री ( जिनके पास परिवहन विभाग भी है ) से की जावेगी ।
- Log in to post comments