इंद्रावती में कोरोना विस्फोट, 4 दिन में मिले 37 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, एक की मौत…

Corona explosion in Chhattisgarh, Raipur, Indravati Bhavan, Veterinary Department, this operation, Kamal Verma, Khabargali

रायपुर (khabargali)पिछले वर्ष की तरह अब फिर से इन्द्रावती भवन में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां पिछले चार दिनों में 37 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, वहीं एक कर्मचारी की मौत हुई है। आशंका इस बात की है कि आज कर्मचारियों के रिपोर्ट आने के बाद संक्रमितों की संख्या और बढ़ सकती है।

पशु चिकित्सा विभाग में ज्यादा केस

जानकारी के अनुसार, इंद्रावती भवन में कोरोना संक्रमण के हिसाब से सबसे ज्यादा खराब हालत पशु चिकित्सा विभाग की है, जहां के नौ अधिकारी-कर्मचारी में से चार आईसीयू में भर्ती हैं। वहीं उच्च शिक्षा विभाग में अब तक सात लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। दो विभाग को छोड़कर सभी विभाग में अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित हैं। इसके पीछे बड़ी वजह बस संचालन में लापरवाही बताई जा रही है।

रोस्टर में ड्यूटी लगाने की माँग

अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन के महासचिव कमल वर्मा ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए रोस्टर में ड्यूटी लगाने की माँग की है। इस संबंध में मुख्य सचिव को ज्ञापन सौंपा गया है।

Category