जिंदगी ना मिलेगी दोबारा की बहनों ने तीसरी बटालियन के जवानों को बाँधी राखियां

Sisters of Zindagi Na Milegi Dobara tied rakhis to the soldiers of 3rd Battalion, including Ajay Sharma, Sushma Tiwari, Secretary Mamta Sharma, Godavari Tamboli, Apoorva Sharma, Seema Aggarwal, Hemlata Tiwari, Nirmala Goswami, Santosh Sahu and other members of 3rd Battalion  Company Commander Minmal Min, Bhanuram Nag, Harnath Bimal, Girdhari Singh, Horse in-charge Subedar Major Ashok Patel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

आर्म फ़ोर्स के जवानों को राखी बांधकर दिलाया देश की सुरक्षा का संकल्प

घर से दूर ड्यूटी पर तैनात शसस्त्र बल के जवानों की सुनी कलाइयां राखी से सजी, हुवे भाव विभोर

घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दी

Sisters of Zindagi Na Milegi Dobara tied rakhis to the soldiers of 3rd Battalion, including Ajay Sharma, Sushma Tiwari, Secretary Mamta Sharma, Godavari Tamboli, Apoorva Sharma, Seema Aggarwal, Hemlata Tiwari, Nirmala Goswami, Santosh Sahu and other members of 3rd Battalion  Company Commander Minmal Min, Bhanuram Nag, Harnath Bimal, Girdhari Singh, Horse in-charge Subedar Major Ashok Patel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) जिंदगी ना मिलेगी दोबारा सेवा संस्था के तत्वावधान में रायपुर महादेव घाट समीप अमलेश्वर स्थित छत्तीसगढ़ आर्म फ़ोर्स के तीसरी बटालियन में जवानों के बीच हर्षोल्लास से आज रक्षाबंधन कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित सीएएफ बटालियन के अधिकारियों ने कहा कि अपने घर से दूर रहकर कर्तव्य का पालन कर रहे जवानों की कलाई ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा ने सूनीं नहीं रहने दी। यह एहसास कराया कि हम सब एक परिवार है। भारत माता की संतान है। वहां उपस्थित जवानों ने नारी की गरिमा व उनके सम्मान की रक्षा का वादा किया।

उन्होंने कहा कि भाई-बहन के रिश्ते की भावना सिर्फ रक्षाबंधन के दिन ही नहीं हमेशा होनी चाहिए। सभी महिलाओं के प्रति होनी चाहिए। उन्होंने संस्था की ओर से किये गये कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम में बटालियन के, अश्व प्रभाग व पेट्रोल पंप के लगभग 140 जवानों की कलाई पर राखी बांधी गयी। वहीं बहनों ने जवानों का मुंह मीठा कराया। जवानों ने देश और देश की नारी शक्ति की रक्षा का वादा किया। संस्था के संरक्षक अजय शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था की महिला सदस्यगण पिछले 6 सालों से रक्षाबंधन पर सेना व पुलिस के वीर जवानों को राखियां बांध रहे हैं।

हमारे जवान जो देश व प्रदेश की बाह्य व आंतरिक सुरक्षा और हमारी रक्षा के लिए सबसे आगे रहते हैं, उनको राखी बांधना बहनों के लिए सौभाग्य की बात है. उनकी लंबी उम्र और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जवानों को राखी बांधी है. ऐसे जवान जो रक्षाबंधन में घर नहीं जा पाते हैं, विशेष रूप से उन्हें यहां राखी बांधी गई है।

Sisters of Zindagi Na Milegi Dobara tied rakhis to the soldiers of 3rd Battalion, including Ajay Sharma, Sushma Tiwari, Secretary Mamta Sharma, Godavari Tamboli, Apoorva Sharma, Seema Aggarwal, Hemlata Tiwari, Nirmala Goswami, Santosh Sahu and other members of 3rd Battalion  Company Commander Minmal Min, Bhanuram Nag, Harnath Bimal, Girdhari Singh, Horse in-charge Subedar Major Ashok Patel, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 इस अवसर पर ज़िन्दगी ना मिलेगी दोबारा कीअध्यक्ष सुषमा तिवारी, सचिव ममता शर्मा, गोदावरी तंबोली, अपूर्वा शर्मा,सीमा अग्रवाल, हेमलता त्तिवारी, निर्मला गोस्वामी, सन्तोष साहू व अन्य सदस्यों सहित 3 री बटालियन के कम्पनी कमांडर मिनमल मिन, भानुराम नाग,हरनाथ बिमल , गिरधारी सिंग, अश्व प्रभारी सूबेदार मेजर अशोक पटेल व अन्य आला अफसर एवं सपोर्टिंग स्टाफ आदि उपस्थित थे।

Category