रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स की वर्ष 2018 की भर्ती परीक्षा की प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हो सकी है। प्रतीक्षा सूची में शामिल कई अभ्यर्थी वर्षों से नौकरी का इंतजार कर रहे हैं। राजधानी रायपुर के तूता में पिछले कई दिनों से आंदोलनरत अभ्यर्थी शनिवार को लोकपर्व छेरछेरा के अवसर पर गृहमंत्री विजय शर्मा से उनके बंगले पहुंचकर मिले. बड़ी उम्मीदों के साथ पहुंचे अभ्यर्थियों को मंत्री की ओर से केवल आश्वासन मिला. मुख्यमंत्री से चर्चा कर समाधान निकालने का भरोसा दिए जाने के बाद अभ्यर्थी लौट गए।
अभ्यर्थी जितेंद्र दास का कहना है कि 2018 में निकली भर्ती प्रकिया अब तक पूरी नहीं हो पाई है। प्रतीक्षा सूची में शामिल अभ्यर्थी आज भी प्रतीक्षा ही कर रहे हैं. इस दौरान हमने तीन सरकारें देख ली। रमन सरकार, भूपेश सरकार और अब साय सरकार। हमारे हिस्से अभी भी इंतजार ही है। लेकिन हमें उम्मीद है कि गृहमंत्री विजय शर्मा इस इंतजार को खत्म कर देंगे. वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने अभ्यर्थियों को यह आश्वस्त किया कि वे इस मसले पर मुख्यमंत्री से चर्चा कर हल निकालेंगे।
दरअसल, 2018 में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आई थी, मेरिट लिस्ट के बाद प्रत्यक्ष सूची जारी की गई थी। मेरिट लिस्ट में शामिल युवाओं की भर्ती कर ली गई. वहीं वेटिंग लिस्ट के 417 कैंडिडेट्स की भर्ती उस वक्त पद खाली नहीं होने का हवाला देकर रोक दी गई।
हालांकि मेरिट लिस्ट के कई अभ्यर्थी मेडिकल में बाहर हो गए और कुछ ने नौकरी छोड़ दी। सीट खाली हुई लेकिन इस बीच सत्ता परिवर्तन हो गया. कांग्रेस सरकार में इन अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। समय के साथ 417 में से 250 से ज्यादा यानी 50 प्रतिशत से ज्यादा कैंडिडेट ओवर एज हो गए हैं।
- Log in to post comments