ज्योतिबाफुले अवार्ड से सम्मानित हुए डॉ. सुखदेव

Dr. Sukhdev honored with Jyotibaphule Award, three-day international seminar on eradication of superstitions and scientific consciousness Pune, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) अंधश्रद्ध निर्मूलन एवं वैज्ञानिक चेतना पर त्रिदिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय सेमीनार पुणे में आयोजित किया गया। 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर के आयोजन में देश विदेश से विद्वान सम्मिलित हुए। छत्तीसगढ़ से रायपुर के डॉ. सुखदेव को आमंत्रित किया गया। आमंत्रित वक्ताओं में डॉ. सुखदेव ने वैज्ञानिक सोच पर अपना उदबोधन दिया। कार्यक्रम में डॉ.सुखदेव को 'महात्मा ज्योतिबा फुले अवार्ड' से सम्मानित किया गया।