रायपुर (khabargali) कार्टून वॉच का 28वाँ “महामूर्ख सम्मेलन” हरिभूमि INH के प्रांगण में संपन्न हुआ. चुनावी बजट की तरह चुनावी महामूर्ख सम्मेलन में भी बम्पर महामूर्ख घोषित किये गये. बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडेय, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी और कांग्रेस के मीडिया प्रभारी सुशील आनंद शुक्ला को क्रमशः महामूर्ख घोषित किया गया. इस मौक़े पर हरिभूमि के संपादक डॉ हिमांशु द्विवेदी एवं कार्टून वॉच के संपादक त्र्यम्बक शर्मा ने उन्हें महामूर्ख के ताज से नवाज़ा.
कवियों में पुणे से आये श्री शारदेन्दु शरद ने पहले कविता पढ़ी जिसमें उन्होंने लॉकडाउन के समय के प्यार का विवरण सुनाया. दूसरे कवि के रूप में भीखम सिंह हंगामा ने कविता पढ़ी, उसके बाद श्री किशोर तिवारी ने संचालन किया और भिलाई के श्री आलोक शर्मा को बुलाया फिर श्रीमती शशि दुबे ने खूब हंसाया। अंत में भोपाल से आये उमशंकर मनमौजी ने श्रोता मारक रचना सुनाई और फिर श्रोता गुजर गये.
इस अवसर पर श्री रवि तिवारी, श्री अंजय शुक्ला, श्री कुणाल शुक्ला, श्रीमती प्रीति शुक्ला, श्री गौरीशंकर श्रीवास, श्री अजय जैन, श्री प्रकाश , श्री पंकज टावरी, श्री ओंकार सिंह, श्री सुमीत, श्री निलेश द्विवेदी, श्री नीरज जोशी, श्रीमती स्वाति जोशी, श्रीमती सुनीता चांसोरिया, श्रीमती आरती शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
- Log in to post comments