कबीर जयंती पर अखिल भारतीय कला प्रदर्शनी का उद्घाटन

Mahakaushal Kala Parishad, Raipur, Sant Kabir Jayanti, 64th All India - Kabir Art Exhibition-2021, Khabargali
Mahakaushal Kala Parishad, Raipur, Sant Kabir Jayanti, 64th All India - Kabir Art Exhibition-2021, Khabargali

रायपुर (khabargali)महाकौशल कला परिषद, रायपुर द्वारा संत कबीर जयंती के पावन पर्व पर 64 वीं अखिल भारतीय- कबीर कला प्रदर्शनी -2021 का उद्घाटन ऑनलाइन 24 जून 2021 को प्रातः 9:00 बजे महाकौशल कला परिषद रायपुर एवं महाकोशल कला वीथिका की फेसबुक आईडी पर आयोजित है .इस कला प्रदर्शनी में देश के व्यवसायिक ,महिला कलाकार निशक्त कलाकार, सीनियर सिटीजन कलाकार, बाल एवं युवा कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की जा रही है.

Mahakaushal Kala Parishad, Raipur, Sant Kabir Jayanti, 64th All India - Kabir Art Exhibition-2021, Khabargali

संत कबीर के जीवन प्रसंग को रेखांकित करती 50 रचनाओं के इस कला प्रदर्शनी में जलरंग,तैल रंग, पेस्ट लिए रंग,चारकोल ,स्याही, कोलाज ग्राफिक प्रिंट, फोटोग्राफ, शिल्प रचनाएं, रेखांकन ,डूडल आर्ट एवं कंप्यूटर ग्राफिक की रचनाएं देखी जा सकती है.कबीर की अंतर्दृष्टि दोहों को रेखांकन के माध्यम से परिभाषित करती इस कला प्रदर्शनी में देश के प्रतिष्ठित कलाकारों एवं प्रदेश के कलाकारों का समावेश है.

Mahakaushal Kala Parishad, Raipur, Sant Kabir Jayanti, 64th All India - Kabir Art Exhibition-2021, Khabargali

संत कबीर के जीवन प्रसंग को रेखांकित करती 50 रचनाओं की कला प्रदर्शनी 24 जून से 30 जून तक महाकौशल कला परिषद रायपुर की फेसबुक आईडी पर देखी जा सकती है.