केशरवानी वैश्य महिला सभा का राज्य स्तरीय डिज़िटल नवरात्रि रास गरबा उत्सव संपन्न

Chhattisgarh Kesharwani Vaishya Mahila Sabha, State level, two-day, Digital Navratri Ras Garba Utsav, State President, Kavita Kesharwani, General Secretary Mrs. Divya Kesharwani, State In-Charge, Mrs. Shobha Ramgopal Kesharwani, Treasurer Mrs. Sarika Gupta, Rajni Raj Narayan Gupta, State Education Cell Minister  Mrs. Toshi Gupta Kesharwani, Khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ केशरवानी वैश्य महिला सभा का राज्य स्तरीय दो दिवसीय डिज़िटल नवरात्रि रास गरबा उत्सव प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी के मार्गदर्शन एवं महामंत्री श्रीमती दिव्या केशरवानी, प्रदेश प्रभारी श्रीमती शोभा रामगोपाल केशरवानी, कोषाध्यक्ष श्रीमती सारिका गुप्ता, रजनी राज नारायण गुप्ता तथा प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती तोषी गुप्ता केशरवानी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। इस डिज़िटल नवरात्रि रास गरबा उत्सव का डिज़िटल संयोजन तथा कार्यक्रम संचालन प्रदेश शिक्षा प्रकोष्ठ मंत्री श्रीमती तोषी गुप्ता केशरवानी ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छ ग रा के वै स के प्रदेश अध्यक्ष श्री रतन मणि केशरवानी जी विशिष्ट अतिथि महामंत्री छ ग रा के वै स महामंत्री श्री रोहित केशरवानी जी तथा संगठन मंत्री श्री नीलेश गुप्ता जी थे। आमंत्रित अतिथि छ ग रा के वै त स के प्रदेश अध्यक्ष श्री मिथिलेश केशरवानी जी एवं महामंत्री श्री सुयश केशरवानी जी थे।

कार्यक्रम में भजन प्रतियोगिता, बेस्ट जोड़ी गरबा प्रतियोगिता, ढोलक की थाप पर भजन प्रतियोगिता, डांडिया सजाओ प्रतियोगिता तथा बेस्ट पारिवारिक ग्रुप गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे छत्तीसगढ़ राज्य से सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें भजन प्रतियोगिता में प्रथम शिखा केशरवानी जांजगीर, संध्या केशरवानी सारंगढ़, रजनी केशरवानी भाटापारा रहीं। सांत्वना पुरस्कार शुभा गुप्ता चन्द्रपुर, शुभांगी प्रीति गुप्ता बिलासपुर, किरण गुप्ता अम्बिकापुर, भानु केशरवानी बलौदाबाजार तथा अन्नपूर्णा गुप्ता भिलाई को प्राप्त हुआ।

बेस्ट जोड़ी गरबा प्रतियोगिता में बेस्ट आल राउंडर गरबा शिवांशी-अक्षरा केशरवानी बलौदाबाजार, बेस्ट गरबा में प्रथम अर्चना-स्तुति गुप्ता भिलाई, द्वितीय तनु-रानू केशरवानी मुंगेली, तृतीय नैंसी-समृद्धि केशरवानी कोरबा को प्राप्त हुआ। बेस्ट थीम में प्रथम गरिमा-संगीता केशरवानी सारंगढ़, द्वितीय रश्मि-ऋचा केशरवानी भाटापारा, तृतीय नियति-रूपांशी गुप्ता शिवरीनारायण को प्राप्त हुआ। बेस्ट पति पत्नी जोड़ी सोनल सौरभ केशरवानी रायपुर, बेस्ट माँ बेटी जोड़ी विभा सान्वी केशरवानी चाम्पा, बेस्ट देवरानी जेठानी में प्रथम कववता संजना केशरवानी लोरमी, द्वितीय अलका आरती दीवान बिलासपुर को प्राप्त हुआ। डांडिया सजाओ में बेस्ट ऑल राउंडर सोनल केशरवानी कोरबा, तथा प्रथम मोनिका केशरवानी बलौदाबाजार, प्रथम रेखा केशरवानी रायपुर, द्वितीय अलीशा गुप्ता देवकर, द्वितीय आँचल गुप्ता खैरागढ़ तृतीय आस्था केशरवानी सारंगढ़, तृतीय श्रीजीता केशरवानी बिलासपुर को प्राप्त हुआ। ढोलक की थाप पर भजन प्रतियोगिता में प्रथम श्रीमती अनिता गुप्ता मुंगेली, द्वितीय बबिता केशरवानी भाटापारा, तृतीय आभा केशरवानी सारंगढ़ , तृतीय रेणुका केशरवानी भिलाई तथा सांत्वना पुरस्कार शीला गुप्ता अम्बिकापुर, सुधा गुप्ता धमधा, रेखा गुप्ता खैरागढ़ को प्राप्त हुआ। बेस्ट पारिवारिक ग्रुप गरबा में बेस्ट ऑल राउंडर माँ महामाया गरबा ग्रुप बिलासपुर, बेस्ट फैमिली ग्रुप केसरी रॉयल ग्रुप बलौदाबाजार, बेस्ट डांडिया ग्रुप माँ शीतला ग्रुप देवकर, बेस्ट थीम श्रीराम जानकी ग्रुप खैरागढ़ तथा बेस्ट प्रस्तुति जय माता दी ग्रुप भटगाँव को प्राप्त हुआ। कार्यक्रम के अंत में महामंत्री श्रीमती दिव्या केशरवानी ने आभार प्रदर्शन किया। राज्य स्तर पर आयोजित इस कार्यक्रम की सफलता के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सुनीता केशरवानी,राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती बीना केशरवानी, राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती कल्याणी केशरवानी, राष्ट्रीय पदाधिकारी श्रीमती विभा केशरवानी, श्रीमती जया गुप्ता, श्रीमती बबीता केशरवानी, श्रीमती वियोगिनी गुप्ता, श्रीमती सरोज केशरवानी , प्रदेश संरक्षक श्रीमती प्रीति गुप्ता एवं श्रीमती मनीषा गुप्ता ने बधाई प्रेषित की।