कहां है सरकार, 12 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या, सरेआम सड़क पर घसीटी गई नाबालिग

State BJP spokesperson MLA Ranjana Sahu, where is the government, 12-year-old girl raped and killed, minor dragged on the road in public Chhattisgarh News, khabargali

भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू का सवाल

कहा- प्रियंका आकर देख लें, भूपेश राज में बहनों बेटियों की दुर्गति

रायपुर (khabargali) प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने राजधानी के गुढ़ियारी इलाके में हाल ही घर में घुसकर एक महिला की गला काटकर नृशंस हत्या के बाद आज उसी क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को घायल कर लहूलुहान हालात में बाल पकड़कर सरेआम दिनदहाड़े सड़क पर घसीटने की सनसनीखेज वारदात के साथ साथ राजधानी में 12 वर्ष की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ में सरकार कहां हैं? पुलिस किसकी सेवा में लगी है? मुख्यमंत्री और गृहमंत्री कहां मुंह छुपाए बैठे हैं? राजधानी में घर में घुसकर महिला का गला काटकर हत्या हो रही है। गंडासा लेकर नाबालिग लड़की को सरेआम बाल खींचकर घसीटा जा रहा है। बारह साल की बच्ची को कुकर्म के बाद मौत के घाट उतारा जा रहा है। यह क्या हो रहा है। कानून का कहीं कोई भय नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार अधिवेशन अधिवेशन खेल रही है। प्रियंका गांधी वाड्रा यहां आएं और देखें कि उनके मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में बहनों बेटियों की क्या दुर्गति है। वे छत्तीसगढ़ आकर भूपेश बघेल के खिलाफ धरने पर बैठने की हिम्मत दिखाएं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि कांग्रेस की छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा भी एक महिला हैं। वे भी अपनी सरकार में छत्तीसगढ़ की बहन बेटियों की बदहाली को देख लें कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं के साथ क्या हो रहा है और भूपेश बघेल सरकार हाथ पर हाथ रखे बैठी है। कांग्रेस की प्रभारी को भूपेश बघेल से जवाब तलब करना चाहिए कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं पर यह अपराध क्यों बेकाबू हो गए हैं।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विधायक रंजना साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ में एक दिन भी ऐसा नहीं गुजरता जब बहन बेटियों की अस्मिता से खिलवाड़ न हो। कुकर्म की वारदातों का सिलसिला जारी है। फूल सी मासूम बच्चियों से लेकर उम्रदराज महिलाओं तक से दुष्कर्म की वारदातों से छत्तीसगढ़ शर्मसार है लेकिन कांग्रेस की बेशर्म सरकार को जरा सी भी लज्जा नहीं आ रही। छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था चौपट है और महिलाएं घर में सुरक्षित हैं न सड़क पर सुरक्षित हैं।

Category