खेल दिवस पर खेल जगत को दिया जायेगा "कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान"

Sports day, Congress khel pratibha samman, khabargali

छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ का भी अभिनंदन होगा

समारोह के लिए जिला प्रभारी नियुक्त

रायपुर (khabargali) खेल दिवस 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद जी की जयंती पर छत्तीसगढ़ राज्य के सम्पूर्ण खेल जगत को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस द्वारा लगातार तीसरे वर्ष “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” समारोह आयोजित किया जा रहा है, कोरोना काल की वजह से इस वर्ष प्रदेश के सभी 28 जिलों में अलग अलग आयोजन किया जायेगा।

छत्तीसगढ़ खेल कांग्रेस के अध्यक्ष अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया है कि कांग्रेस के शहीद नेताओं की याद में प्रदेश भर के मैडलिस्ट खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों, खेल पत्रकारों व खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देने वालों को “कांग्रेस खेल प्रतिभा सम्मान” शहीद नेताओं के नाम से दिया जायेगा, जिसके अंतर्गत महात्मा गांधी लाइफ टाइम स्पोर्ट्स अचीवमेंट अवार्ड, मेजर ध्यानचंद खेल पुरस्कार, शहीद इंदिरा गांधी खेल पुरस्कार, शहीद राजीव गांधी खेल पुरस्कार, शहीद विद्याचरण शुक्ल खेल पुरस्कार, शहीद नंदकुमार पटेल खेल पुरस्कार, शहीद महेंद्र कर्मा खेल पुरस्कार, शहीद उदय मुदलियार खेल पुरस्कार, शहीद योगेंद्र शर्मा खेल पुरस्कार, मुख्यमंत्री खेल अवार्ड के अलावा झीरमघाटी के अन्य शहीदों के नाम से भी विभिन्न सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। प्रवीण जैन ने समारोह के लिए प्रदेश के सभी जिलों में प्रभारियों की नियुक्ति की है, जिनके पास आवेदन व संबंधित दस्तावेज जमा किया जा सकता है, ये सभी प्रभारी 29 अगस्त को अपने अपने जिलों के कांग्रेस मुख्यालय में सम्मान समारोह आयोजित करेंगे तथा इसी दिन राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ ओलंपिक के सभी नवगठित पदधिकारीगणों का भी अभिनंदन राजीव भवन में किया जायेगा।

जिला प्रभारियों की सूचीं इस प्रकार से है

शैलेन्द्र प्रताप सिंहदेव अम्बिकापुर, भविष्य चंद्राकर अगरतला, मनोज यादव, राजेश राठौर जांजगीर चाम्पा, अब्दुल कादिर कुरैशी, कुलदीप कुलांजकर राजनांदगांव, आकाश राव कांकेर, राजेश शुक्ला रायगढ़, गोल्डी मिथुन नायक सारंगढ़, निर्मल बरडिया महासमुन्द, दिलीप सोनी मुंगेली, मनमोहन सिंह क्षत्रिय मुंगेली, विनीत विशाल जायसवाल सरगुजा, आकाश राठौर नारायणपुर, विलियम भंवर बालोद, निर्मल सिंह कोरबा, आलोक ठाकुर दुर्ग, मोहम्मद रिजवान पाटन दुर्ग ग्रामीण, बिप्लव मल्लिक दंतेवाड़ा, राजेश जैन सूरजपुर, अजित गुप्ता बलरामपुर, उस्मान खान बिलासपुर, नीरज राजा अवस्थी बिलासपुर, शेख कासिम बिलासपुर, जगजीत सिंह बेमेतरा, मोहम्मद इमरान रायपुर ग्रामीण, पीयूष डागा रायपुर शहर, प्रमोद लुनिया कवर्धा, मनोज तिवारी बलौदाबाजार, बलराम यादव जगदलपुर, योगेंद्र पांडेय बस्तर, हरमेश चावड़ा गरियाबंद, राजेश बाफना बीजापुर, फैजुल्ला सिद्दकी, युगांतर श्रीवास्तव कोरिया, ख्वाजा अहमद भिलाई, सुमित सिंह भिलाई राजेन्द्र सिंह भिलाई, आशीष सोनी पेंड्रा, दिव्यानि सिया जशपुर।

Category