मुख्य्मंत्री साय के दो साल पूरे, एक-एक कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

Chief Minister Sai completes two years in office, lists government's achievements one by one, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. सीएम साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा सात कैबिनेट मंत्री भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे.13 दिसंबर को ही सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.

सीएम साय ने निरंतर सेवा, निरंतर विकास पर प्रेस वार्ता में दो सालों में हुए विकास कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने पहली कैबिनेट में 18 लाख आवास की स्वीकृति दी थी. दो साल में बहुत से जरूरतमंदों को मकान मिले हैं और अभी भी बन भी रहे हैं. सीएम साय ने कहा कि किसानों से धान खरीदी की 3100 रुपए क्विंटल भाव देने का वादा था, जो पूरा किया. सरकार अब तक दो बार धान खरीद चुकी है और तीसरी जारी है. किसानों का पेमेंट भी एक हफ्ते में किया जा रहा है. किसानों को दो साल का बकाया बोनस भी दिया.

  • सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने वादे को पांच साल तक पूरा नहीं किया.
  • सरकार बनने के बाद 25 दिसंबर को 13 लाख किसानों का 9700 करोड़ का बकाया बोनस दिया.
  • महतारी वंदन योजना की 22 किस्त दी जा चुकी हैं. महिला-बहनों के खाते में 14 हजार करोड़ की राशि जारी हो चुकी है, जिससे महिलाएं सशक्त हो रही हैं.
  • चरण पादुका योजना को फिर से शुरू किया गया.
  • 73 लाख गरीब परिवार को मुफ्त राशन दिया जा रहा.
  • भूमिहीन किसानों को दस हजार रुपये दिए जा रहे.

छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद समाप्ति की ओर

सीएम साय ने बताया कि राज्य में नक्सलवाद समाप्ति की ओर है. राज्य में अब तक 505 नक्सली मारे गए हैं. वहीं, 2386 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है. इसके अलावा 1901 नक्सली गिरफ्तार हो चुके हैं. नक्सलवाद इलाकों में 69 सुरक्षा कैंप स्थापित हो चुके हैं. नक्सवाद को खत्म करने में नई पुनर्वास नीति नियद नेल्ला नार योजना भी बहुत कार्यकारी रही है. इस नीति से प्रभावित होकर नक्सली समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. नक्सल हिंसा के कारण बंद हुए 50 स्कूल फिर से खोल दिए गए हैं. अब असप्ताल भी खुल रहे हैं. सीएम साय ने आगे कहा कि पूवर्ती जैसे गांव में काम हो रहा है. यह वह गांव है, जहां नक्सली कमांडर माडवी हिड़मा ने जन्म लिया था. हिड़मा नवंबर में ही एनकाउंट में ढेर हो चुका है. नक्सल प्रभावित 403 गांवों में 53 सरकारी योजनाओं और 28 सामुदायिक सुविधाओं का विस्तार हुआ है. यहां पक्की सड़कें, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल, मोबाइल टावर, राशन दुकान सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं मिल रही हैं. आत्म समर्पित नक्सलियों के लिए पुनर्वास नीति बनाई है. भारी संख्या में आत्म समर्पित करने वाले नक्सलियों को तीन साल तक दस हजार रुपये महीने देने का प्रावधान है.

रामलला के दर्शन करा रही सरकार

500 साल बाद अयोध्या में बने राम लला के भव्य मंदिर के लिए सरकार ने श्रीरामलला दर्शन योजना शुरू की है. इशके जरिए अब तक राज्य 37,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने श्रीरामलला और काशी विश्वनाथ के निशुल्क दर्शन किए हैं. नई उद्योग नीति का मिल रहा लाभ* सीएम ने बताया कि नई उद्योग नीति की वजह से राज्य में निवेश आ रहा है. अब तक राज्य में 8 लाख करोड़ रुपये के निवेस का प्रस्ताव मिल चुका है. नई नीति के बारे में कई जगहों पर बताया गया, जहां इसकी सराहना की गई. राज्य में पहली सेमी कंडक्टर यूनिट भी नवा रायपुर में स्थापित हो रही है. रेल विकास* ₹47,500 करोड़ से विभिन्न रेल परियोजनाओं को हो क्रियान्वयन हो रहा. 2014 से 2025 तक छत्तीसगढ़ में रेल पटरियों का दोगुना विस्तार हुआ. इसके अलावा रायपुर में कार्गो सेवा शुरू हो चुकी है. इंद्रावती और महानदी को जोड़ने का डीपीआर तैयार हो रहा. दोनों नदियों को पाइप के जरिए जोड़ा जाएगा.  

Category

Related Articles