एक-एक कर गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने कार्यकाल के दो साल पूरे होने पर शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया. सीएम साय के साथ उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा के अलावा सात कैबिनेट मंत्री भी कॉन्फ्रेंस में मौजूद रहे.13 दिसंबर को ही सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी.