नगर निगम में जोन कमिश्नर, प्रभारी कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता सहित बदले गए कई अधिकारी

Many officers including Zone Commissioner, Executive Engineer in-charge, Assistant Engineer changed in Raipur Municipal Corporation, Mayank Chaturvedi reshuffled the corporation administration, Zone 5 Commissioner Rajesh Gupta Deputy Commissioner, Khabargali

रायपुर (khabargali) निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी ने निगम प्रशासन में फेरबदल किया है। इसमें जोन 5 कमिश्नर राजेश गुप्ता को उपायुक्त मुख्यालय मुख्यमंत्री घोषणा के समस्त निर्माण कार्य, एनयूएलएम, एमएसएसवाय, धन्वंतरि विधि शाखा, जोन 3 कमिश्नर राकेश शर्मा को जोन 4 कमिश्नर, जोन कमिश्नर सुशील चौधरी को मुख्यालय से जोन 5 कमिश्नर, उपायुक्त जसदेव बाबरा को मुख्यालय सीएम मितान, राजीव मितान योजना एवं विधि, उन्हें विधि के प्रभार को छोड़कर अन्य प्रभार यथावत रखकर जोन 7 कमिश्नर, अधीक्षण अभियंता हेमंत शर्मा को प्रभारी जोन कमिश्नर जोन 4 से लोककर्म विभाग मुख्यालय अधीक्षण अभियंता, प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन 4 श्री लोकेश चंद्रवंशी को प्रभारी जोन कमिश्नर जोन 3, कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट, मोटर कर्मशाला बी.एल. चंद्राकर को प्रभारी अधीक्षण अभियंता जलप्रदाय, अमृत मिशन, फिल्टर प्लांट एवं मोटर कर्मशाला, सहायक अभियंता जल जोन 5 पदमाकर श्रीवास को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जोन 4 सहायक अभियंता प्रदीप यादव 15 वें वित्त आयोग मोटर कर्मशाला अमृत मिशन को अमृत मिशन 15 वें वित्त आयोग का प्रभार यथावत रखकर मोटर कर्मशाला, सहायक अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट श्री नरसिंह फरेन्द्र को प्रभारी कार्यपालन अभियंता जलप्रदाय फिल्टर प्लांट, प्रभारी सहायक अभियंता नागेश्वर राव रामटेके को योजना शाखा मुख्यालय, उपअभियंता संतोष सोनी उद्यान विभाग मुख्यालय को जोन 6, उपअभियंता योगेश यदु जोन 8 को वर्तमान मूल प्रभार के साथ-साथ प्रभारी सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार, उपअभियंता अमित बोस प्रधानमंत्री आवास योजना को वर्तमान मूल प्रभार के साथ- साथ प्रभारी सहायक अभियंता प्रधानमंत्री आवास योजना का अतिरिक्त प्रभार का प्रशासनिक कार्यदायित्व सौंपा है। संबंधित अधिकारियों, अभियंताओं को 24 घंटे के भीतर पदभार लेने कहा है।

Category