पाकिस्तान के 14वें राष्ट्रपति चुने गए आसिफ अली जरदारी

Asif Ali Zardari elected 14th President of Pakistan, Khabargali

इस्लामाबाद/लाहौर (khabargali) पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह-अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी शनिवार को देश के 14वें राष्ट्रपति चुने गए और उनके रविवार को शपथ ग्रहण करने की उम्मीद है। वह दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए पहले असैन्य व्यक्ति हैं। इससे पहले, वह 2008 से 2013 तक इस पद रहे थे। जरदारी(68) पीपीपी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के संयुक्त उम्मीदवार थे, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी महमूद खान अचकजई (75) सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के प्रत्याशी थे। संसद में जरदारी को 255 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को 119 वोट मिले। संविधान के प्रावधानों के अनुसार, राष्ट्रपति को नेशनल असेंबली और चार प्रांतीय विधानसभाओं के नवनिर्वाचित सदस्यों के निर्वाचक मंडल द्वारा चुना गया।