पांचवीं बार चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के ख़िताब पर किया कब्ज़ा, रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराया

Chennai Super Kings captured the IPL title, exciting match, defeated Gujarat Titans by five wickets, Narendra Modi Stadium in Ahmedabad, Khabargali

अहमदाबाद (khabargali) इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का फाइनल मुकाबला आज चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल के ख़िताब पर पांचवीं बार कब्ज़ा कर लिया.

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 214 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की तरफ से साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा 96 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके. डकवर्थ लुईस नियम के तरहट चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 15 ओवर में 170 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 15 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से डेवोन कॉनवे ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. गुजरात टाइटंस की ओर से मोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

Category