राजधानी के सिंगर संस्कार वैद्य ने ग्रुप परफोर्मेंस देकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया

Sanskar vaidhya singer khabargali, guinness world record
Image removed.

मुम्बई में 1046 म्युजिशियंस ने एक साथ परफोर्मेंस देकर बनाया गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड

रायपुर (khabargali)अमेजॉन प्राइम की ओर से बीते 24 जनवरी को मुंबई में एक अनोखे म्यूजिकल इवेंट में राजधानी के संस्कार वैद्य सहित 1046 म्युजिशियंस एवम् सिंगर्स ने वेब सीरीज The Forgotten Army के दो गानों के लिये लाइव परफोर्मेंस दी,जिसे गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में Largest Indian Cinematic Music Band के रूप में दर्ज किया गया । राजधानी के 22 वर्षीय संस्कार वैद्य ने बतौर सिंगर इस कार्यकम में परफोर्मेंस दी और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराया ।

संगीतकार प्रीतम ने धुन बनाई गानों की धुन

फिल्म इन्डस्ट्री के संगीतकार प्रीतम द्वारा तैयार की गई ।इस कार्यक्रम में संगीतकार प्रीतम स्वयं उपस्थित रहे ।

3 दिन तक कई घंटों किया प्रैक्टिस

इस परफोर्मेंस के लिए 8,17 एवम् 23 जनवरी को रिहर्सल रखी गयी थी ।तीनों दिन कई घंटों की प्रैक्टिस के बाद सफलतापूर्वक उक्त कार्यकम में बतौर सिंगर परफोर्मेंस दी ।

Image removed.

बी टेक् के साथ संगीत में 8 वर्षीय डिप्लोमा भी

संस्कार वैद्य ने इसी वर्ष NIT रायपुर से बी टेक की डिग्री हासिल की और फिल्म इन्डस्ट्री में सिंगर बनने के इरादे से मुम्बई चले गए ।संस्कार ने अपनी पढ़ाई के साथ साथ संगीत महाविद्यालय से 8 वर्षीय डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी पूर्ण किया है । संस्कार के पिता राजीव वैद्य लोक निर्माण विभाग में कार्यरत हैं एवम् मां हाऊस वाइफ हैं ।

Category