साहू समाज के 5 परिक्षेत्र अध्यक्षों के चुनाव सम्पन्न

City District Sahu Union, Raipur, Lalaram Sahu, Jhumuk Sahu, Medhraj Sahu and Organization Secretary Dev Kumar Sahu, Somnath Sahu, Dhanesh Sahu, Bhawar Lal Sahu, Natthu Sahu, Medhraj Sahu, Vishnu Sahu, Khabargali

रायपुर (khabargali) नगर निगम के अंर्तगत आने वाले रायपुर शहर का परिसिमन के बाद शहर जिला साहू संघ के आदेशानुसार पूरे 70 वार्डो का नया गठन के बाद आज दिनांक 01/11/20 को 10 परिक्षेत्र में से 5 परिक्षेत्रो से गुढ़ियारी, दलदल सिवनी,चूनाभट्टी, चंगोराभाठा व खमतराई परिक्षेत्र का अध्यक्ष नियुक्ति हुआ जो श्री लालाराम साहू, श्री झुमुक साहू ,श्री धनेश साहू,श्री भावर लाल साहू, श्री नत्थू साहू सभी साहू के परिक्षेत्र अध्यक्ष बने! यह सभी संगठन चुनाव शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष श्री मेधराज साहू व संगठन सचिव देव कुमार साहू , श्री सोमनाथ साहू के नेतृत्व के साथ सभी परिक्षेत्र प्रभारियों व शहर जिला साहू संघ के पदाधिकारियो के अथक प्रयास से संभव हो पाया है! शहर जिला साहू संघ के अध्यक्ष ने सभी नवयुक्त परिक्षेत्र अध्यक्षो को साहू समान में निष्ठापुर्वक सेवा देने के लिए अग्रह के साथ सभी को बधाई दिया! यह पूरा जानकारी शहर जिला साहू संघ के मीडिया प्रभारी विष्णु साहू ने दी।