शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल कॉलेज अभनपुर में " मिलेट्स सुपर फूड ऑफ इंडिया " पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी

Government Kavyopadhyay Hiralal College Abhanpur, Millet Super Food of India, National Research Seminar, Millet Man of India Padmashree Award, Dr. Khadir Wali, Indira Gandhi Agricultural University Professor Dr. Gajendra Chandrakar, MLA Dhenendra Sahu, Vice Chancellor Kuril, Mahatma Gandhi Forestry University, Dr.  SS Khanuja, Dr. Tapesh Chandra Gupta, Dr. Ghanshyam Iyengar, Anil Tiwari, State Nodal Officer Livelihood Pankaj Pathak, Dr. Kirti Srivas, Coordinator Dr. Mona Chauhan, Chhattisgarh, Khabargali.

2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर को मुख्य वक्ता मिलेट मैन ऑफ इंडिया पद्मश्री अवार्ड, डॉ खादिर वाली समेत कई विशेषज्ञ शामिल होंगे

अभनपुर (khabargali) शासकीय काव्योपाध्याय हीरालाल कॉलेज अभनपुर में दिनांक 2 अक्टूबर एवं 3 अक्टूबर को मिलेट मिशन 2023 के अंतर्गत वाणिज्य विभाग द्वारा " मिलेट्स सुपर फूड ऑफ इंडिया " पर राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य वक्ता मिलेट मैन ऑफ इंडिया पद्मश्री अवार्ड, डॉ खादिर वाली एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ गजेंद्र चंद्राकर रहेंगे, साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री धेनेंद्र साहू ,विशिष्ट अतिथि कुलपति श्री कुरील, महात्मा गांधी वानिकी विश्वविद्यालय ,डॉक्टर एसएस खनूजा, डॉक्टर तपेश चंद्र गुप्ता, डॉक्टर घनश्यामआयंगर , श्री अनिल तिवारी ,एवं स्टेट नोडल ऑफिसर लाइवलीहुड श्री पंकज पाठक उपस्थित रहेंगे ।

कार्यक्रम की संयोजक डॉक्टर कीर्ति श्रीवास एवं समन्वयक डॉक्टर मोना चौहान ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के साथ-साथ अन्य राज्य के भी रिसर्च स्कॉलर एवं प्रोफेसर प्रतिभागी के रूप में पंजीयन कर रहे हैं। संस्था के प्राचार्य डॉक्टर पी आर साहू ने बताया कि सेमिनार का उद्देश्य मिलेट को हर एक की थाली में लाना एवं जन मानस को जागृत करना है ,एवं स्वस्थ जीवन हेतु प्रेरित करना है । उत्पादन की नई तकनीक एवं बाजार संवर्धन तकनीक की जानकारी प्रदान करना भी सेमिनार का मुख्य उद्देश्य है।

Category