सीलबंद जांच रिपोर्ट में 40 ‘अय्याशों’ की सूची सौंपी गई हाईकोर्ट को… मंत्री, आईएएस, आईपीएस के नाम शामिल

Honey trap, khabargali

हनी ट्रैप मामले में High Court में सुनवाई आज, SIT से सवाल-जवाब कर सकता है HC

भोपाल (khabargali) हनी ट्रैप मामले में आज फिर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। एसआईटी चीफ ने पिछली सुनवाई पर हाई कोर्ट को सीलबंद जांच रिपोर्ट पेश कर दी थी। इस रिपोर्ट को देखने के बाद हाई कोर्ट एसआईटी से सवाल-जवाब कर सकता है। एसआईटी ने जो रिपोर्ट पेश की है, उसमें 40 से ज्यादा अधिकारियों के नाम आने की बात सामने आई है। एसआईटी ने जो चालान पेश किया है। उसकी भी जानकारी कोर्ट को दी जाएगी। कोर्ट में पिछले दिनों अधिवक्ता निधि बोहरा ने एक अर्जी दायर कर केस सीबीआई को सौंपे जाने की मांग की थी। एसआईटी पर ठीक से जांच नहीं करने का आरोप लगाया था। इस पर हाई कोर्ट ने एसआईटी चीफ को अब तक हुई जांच और सामने आए नामों का खुलासा करने को कहा था। 6 अगस्त को एसआईटी चीफ ने रिपोर्ट पेश कर दी।

सीलबंद जांच रिपोर्ट में क्या है ?

मध्यप्रदेश के चर्चित हनीट्रैप केस की जांच कर रही एसआईटी के मौजूदा चीफ राजेन्द्र कुमार इसी महीने की 31 तारीख को रिटायर हो रहे हैं। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक जाते-जाते वह एक सीलबंद लिफाफा हाईकोर्ट को सौंप गए हैं। जिससे मध्यप्रदेश में अधिकारियों में हडकंप मच गया है। दावा तो यहां तक है कि 40 रंगीन बड़े ओहदे और रसूखदारों के लोग शामिल है, इनमें एक पूर्व मंत्री सहित कई बड़े अफसर, आईएस , आईपीएस, दो रिटायर्ड एडीशनल चीफ सेक्रेट्री और कई मौजूदा अफसर शामिल हैं।

Related Articles